बीएसएफ ने ग्रामीणों के साथ की ग्राम समन्वय बैठक
बीएसएफ ने ग्रामीणों के साथ की ग्राम समन्वय बैठक
बीएसएफ ने ग्रामीणों के साथ की ग्राम समन्वय बैठक


सिलीगुड़ी, 05 जनवरी (हि. स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल के आईजी सूर्यकांत शर्मा के साथ ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आईजी, डीआईजी सेक्टर सिलीगुडी पी.के. सिंह और 93वीं बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चूज पाड़ा में आयोजित की गई। रविवार को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। इस बैठक में नलजुआपारा एवं भुजलिपारा के प्रतिष्ठित व्यक्तियों सहित लगभग 40 ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे।

आईजी बीएसएफ ने युवाओं का हौसला बढाते हुए ग्रामीणों से बातचीत की और क्रिकेट बैट, बॉल समेत खेल किट वितरित किये।

ग्रामीणों ने बीएसएफ के इस अटूट सहयोग की सराहना की। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ न केवल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा कर रही है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्व को भी पूरा कर रही है और सीमावर्ती आबादी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रख रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार