Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वियना, 05 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रिया की पीपुल्स पार्टी ने चांसलर कार्ल नेहमर के इस्तीफे की संभावना को देखते हुए अपने महासचिव क्रिश्चियन स्टॉकर को अंतरिम नेता नामित किया है। ‘सोशल डेमोक्रेट्स’ के साथ गठबंधन संबंधी बातचीत विफल होने के बाद नेहमर ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह अगले कुछ दिनों में इस्तीफा दे देंगे।
वकील और ऑस्ट्रियाई संसद सदस्य क्रिश्चियन स्टॉकर 2022 से पीपुल्स पार्टी के महासचिव हैं। उन्हें एक अनुभवी और संकटमोचक की भूमिका में स्थानीय मीडिया में देखा जाता है।
फिलहाल विशेष पुलिस बलों के सुरक्षा घेरे में नेहमर वियना में राष्ट्रपति कार्यालय गये हैं। इस बैठक के बाद राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन अगले कदमों की घोषणा सार्वजनिक बयान जारी कर करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को ऑस्ट्रिया में तब राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हुई, जब उदारवादी पार्टी 'द न्यू ऑस्ट्रिया एंड लिबरल फोरम' (एनईओएस) ने मध्य वामपंथी (सेंटर-लेफ्ट) सोशल डेमोक्रेट्स और रूढ़िवादी पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन वार्ता से हाथ खींच लिया। हालांकि संसद में कम सांसदों वाली दो शेष पार्टियों ने शनिवार को बातचीत कर सरकार बनाने का प्रयास किया था लेकिन वह विफल रहा था। इसके बाद ही नेहमर ने इस्तीफे की बात कही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय