Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खंडवा, 5 जनवरी (हि.स.)। खंडवा जिले के आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या की गई थी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ाेसी काे हिरासत में लिया है। आराेपति ने गुनाह कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी अनुसार ग्राम गोलखेड़ा में रविवार सुबह 7 बजे एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिली। उसके सिर पर कुल्हाड़ी से चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर खालवा थाने और रोशनी चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शव की पहचान मानसिंग उर्फ मंसू पुत्र कुंवर सिंग गोंड (39) के रूप में हुई है। मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए गए थे, चोट के गहरे निशान मिले है।
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर खालवा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले मामूली बात पर पड़ाेस में रहने वाले मानसिंग का मोहन के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसी मोहन सिंग पुत्र पंचम धुर्वे (40) को हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे