Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 05 जनवरी (हि.स.)। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाशोत्सव धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले आयोजित मुखर्जी चैक पर स्थित गुरुद्वारा में कार्यक्रम के दौरान रागी जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए संगत को निहाल किया।
स्थानीय रागी सहित अन्य ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए संगत को गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कठुआ के सभी धर्मों के लोगों ने गुरुद्वारा में माथा टेककर आपसी भाईचारे की मिसाल दी। इसके साथ ही गुरुद्वारा श्री कलगीधर में अखंड पाठ साहिब बहते शुक्रवार को आरंभ हुआ था। जोकि रविवार को गुरुपर्व के उपलक्ष्य पर पाठ का भोग डाले गया। कार्यक्रम के समापन पर लंगर प्रसाद भी संगत ने ग्रहण किया। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरणजीत सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब ने हमें सच्चाई और धर्म के नाम पर चलने का संदेश दिया है ऐसे में हमें सच्चाई और धर्म के नाम पर चलकर आपसी भाईचारे को बनाए रखना होगा। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे गुरु गोबिंद सिंह जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज को बेहतर दिशा की ओर ले जाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर कठुआ के विधायक डाॅ भारत भूषण ने भी गुरुद्वारा में माथा टेककर सच्चाई और धर्म के नाम पर चलने का संदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया