Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सब इंस्पेक्टर-2021 पेपरलीक मामले में जोधपुर रेंज में चयनित नौ ट्रेनी एसआई को निलम्बित किया गया है।
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि गोपीराम जांगु पुत्र किशनाराम, चंचल पुत्री श्रवणराम, अजय विश्नोई पुत्र बाबुराम, दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम, नरेश पुत्र भैराराम, पियंका पुत्री भागीरथराम, हरखु पुत्री जोगाराम, सुरेन्द्र पुत्र मोहनलाल व दिनेश पुत्र भागीरथ को निलम्बित किया गया है। ये सभी पेपरलीक मामले में आरोपित हैं और हिरासत में भी रह चुके हैं। उनके गिरफ्तारी तिथि से निलम्बित करने के आदेश जारी किए गए है।
बता दे कि उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित होकर प्रशिक्षण के दौरान ही प्रोबेशनर उप निरीक्षकों को अनुचित साधनों के प्रयोग एवं भर्ती में हुई धांधली में संलिप्त मानते हुए एसओजी ने जांच की थी। निलम्बित उप निरीक्षकों को गिरफ्तारी तिथि से 48 घण्टे से अधिक समय तक हिरासत में रहने के कारणों का हवाला देते हुए रेन्ज महानिरीक्षक द्वारा निलम्बित आदेश जारी किया गया। कुल नौ निलम्बित प्रोबेशनर उप निरीक्षकों को जोधपुर रेन्ज एवं पूर्व में पाली रेन्ज आवंटित होने के कारण निलम्बन का आदेश जोधपुर रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी किया गया। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर पाली रेन्ज को निरस्त किये जाने के कारण पूर्व अनुसार पाली रेन्ज के जिले भी अब जोधपुर रेन्ज में शामिल कर दिए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश