Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शीतलहर से बचाव के लिए लाेग रुम हीटर और आग का ले रहें सहारा
मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद में लगातार छठे दिन शनिवार को सूरज न निकलने से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया। मुरादाबाद का न्यूनतम और अधिकतम तापमान एक-एक डिग्री कम हो गया। आज सुबह से लेकर रात्रि 8 बजे तक कोहरा छाया रहा। शीतलहर से बचने के लिए लोगों ने घरों में रहकर भी रुम हीटर, अंगेठी और आग का सहारा लिया। बच्चे हो या बड़े सभी घरों में कैद रहे और कालोनियों, मोहल्लों, गलियों, सड़कों व बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। आज मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को भी मुरादाबाद में सूर्यदेव नजर नहीं आए थे।
मुरादाबाद में शुक्रवार रात्रि 10 बजे से घना कोहरा छा गया था जो शनिवार की रात्रि तक जारी रहा। घना कोहरा छाने के कारण आज भी दिनभर सूरज नहीं निकलने के आसार दिखाई दे गए थे। ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग घरों में कैद रहे और रूम हीटर, ब्लोअर, अंगीठी का सहारा लिया। वहीं चौराहों, फुटपाथों पर लोग आग जलाकर तापते नजर आए। मौसम विशेषज्ञ प्रो. एके सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार को भी मुरादाबाद में कोहरा व बादल छाए रहेंगे और सूरज नहीं दिखेगा, अब मंगलवार को ही सूर्यदेव निकल सकते हैं। आने वाले सप्ताह में न्यूनतम और अधिकतम पारा एक-एक डिग्री और नीचे आ सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल