(अपडेट) पाकिस्तान के कुर्रम में गोलीबारी में घायल उपायुक्त की हालत स्थिर, थाल आर्मी अस्पताल भेजा गया
इस्लामाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के सर्वाधिक अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले के बागान इलाके में संघर्ष विराम के दौरान आज हुई गोलीबारी में घायल उपायुक्त महसूद की हालत स्थिर है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने उन्हें कुर्रम के अलीजई अस्पताल
a5580762bb2981a76dabc986f03d615d_641716418.jpg


इस्लामाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के सर्वाधिक अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले के बागान इलाके में संघर्ष विराम के दौरान आज हुई गोलीबारी में घायल उपायुक्त महसूद की हालत स्थिर है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने उन्हें कुर्रम के अलीजई अस्पताल से थाल कंबाइंड आर्मी अस्पताल भेजा है। साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्हें पेशावर भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है।

डॉन समाचार पत्र के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने पुष्टि की कि बागान इलाके में अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में घायल जिला उपायुक्त महसूद की हालत स्थिर है। कुर्रम में अब स्थिति नियंत्रण में है। सनद रहे, उपायुक्त महसूद की कुर्रम जिले में दो कबायली समूहों के बीच छिड़े सशस्त्र संघर्ष को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

दशकों पुराने भूमि विवाद के कारण हुई झड़पों में नवंबर से अब तक कम से कम 130 लोगों की जान जा चुकी है। कई हफ्तों तक चली सड़क नाकेबंदी के कारण इलाके में भोजन और दवा की कमी हो गई है। उपायुक्त महसूद राहत सामग्री लेकर काफिले के साथ पाराचिनार जा रहे थे। बैरिस्टर सैफ ने कहा कि काफिले की सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए थे।

बैरिस्टर सैफ कोकट आयुक्त और डीआईजी के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं। सैफ ने कहा कि जिला उपायुक्त की सर्जरी हो रही है। सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है। प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने उच्च अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि यह अफसोसजनक और निंदनीय है कि शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के कुछ ही दिनों बाद हमला हुआ। गंडापुर ने कहा कि यह उन लोगों का काम है जो नहीं चाहते कि कुर्रम में शांति बहाल हो। गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने कहा कि राहत सामग्री के काफिले पर गोलीबारी प्रांतीय सरकार की अक्षमता और विफलता का स्पष्ट प्रमाण है। आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे शांति समझौते को तोड़ने की साजिश करार दिया।

जियो न्यूज चैनल ने कुर्रम जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि गोलीबारी में जिला उपायुक्त के अलावा पांच अन्य घायल हो गए। इनमें एक फ्रंटियर कर्मचारी, एक पुलिसकर्मी और तीन नागरिक शामिल हैं। सशस्त्र हमलावरों ने काफिले में शामिल जिला उपायुक्त की गाड़ी पर फायरिंग की। हमलावरों की तलाश के लिए पूरे इलाके में अभियान शुरू किया गया है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद