Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 4 जनवरी (हि.स.)।
सोनीपत
में एक घर में आग लगने से कमरे में सो रही महिला व उसके दो बेटे आग से झुलस गए। एक बेटे की झुलसने से मौत हो गई, जबकि दो का पीजीआई में उपचार हो रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची
पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है।
आग
लगने के कारणों का पुलिस पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है।
जानकारी
के अनुसार गोहाना क्षेत्र के गांव धनाना में साधु अपना नया मकान बना रहा है। वह परिवार
के साथ अपने भाई के पास रह रहा है।
उसकी पत्नी मुन्नी, उसके दो बेटे मुकेश और राहुल
रात को एक ही कमरे में सो रहे थे। शुक्रवार की रात को किसी कारण से कमरे में आग लग
गई। आग की चपेट में आने से महिला और उसके दोनों बेटे झुलस गए। साधु ने बताया कि वे
सुबह उठे तो देखा घर में आग लगी हुई थी।
उसने छोटे बेटे और अपनी पत्नी को बाहर निकाला।
बड़े बेटे मुकेश (24) को देखा तो उसकी झुलसने से मौत हो चुकी थी। घायल मां व बेटे को
रोहतक पीजीआई लेकर गए दोनों का वहां उपचार चल रहा है। मुन्नी देवी की हालत अभी भी गंभीर
बनी हुई है। जबकि छोटे बेटे राहुल की स्थिति सामान्य है।
बरोदा
थाना पुलिस धनाना गांव में आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और छानबीन की। मुकेश
के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर ले जाया गया। पुलिस के जांच अधिकारी राजपाल
हुड्डा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना