Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 4 जनवरी (हि.स.)। हरकी पैड़ी से सटे सुभाष घाट पर कुंभ मेले (2021) के दौरान लगी दर्जन भर बंद पड़ी मटका स्ट्रीट लाइटों को आखिरकार आज नगर निगम जल वाने में कामयाब हुआ। ये लाइटें कुंभ के बाद ही बंद हो गई थी। लाखों रुपये की लागत से यूपीडीसीसी ने यह लाइटें इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा प्रदत्त 34 करोड़ के फंड में से लगाई गयी थीं लेकिन कुंभ निपटते ही लाइटें बंद हो गई और इन्हें लावारिस छोड़ दिया गया। शहर में पथ प्रकाश की व्यवस्था देखने वाले नगर निगम का कहना था कि लाइटें उसकी नहीं हैं जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता रमेश चंद्र शर्मा ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी लेकिन लाइटें शुरू नहीं हुई। इसके बाद सूचना आयोग ने नगर निगम के लोक सूचना अधिकारी को 20 हजार की क्षतिपूर्ति का नोटिस जारी किया, जिसके बाद ढाई लाख रुपये की लागत से लाइटों को चालू किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला