Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 4 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक निर्माणाधीन मदरसे के भवन को सील कर दिया। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि यदि मदरसा प्रबंधकों ने सील तोड़कर निर्माण शुरू किया तो आपराधिक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल ने बताया कि जमालपुर कलां में रविदास मंदिर के सामने वाली गली में सराय रोड पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए अनधिकृत रूप से एक मदरसे का निर्माण कराया जा रहा था। इस संबंध में प्राधिकरण ने मदरसा प्रबंधकों को विगत दिनों नोटिस जारी किया और उत्तर देने के लिए निर्धारित समय भी दिया। मगर प्रबंधकों ने नोटिस की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य को जारी रखा।उन्होंने बताया कि आज शनिवार को पुलिस बल की उपस्थिति में प्राधिकरण की टीदम ने कार्रवाई करते हुए अनधिकृत रूप से किये जा रहे मदरसे के दोमंजिला भवन को सील कर दिया।इस कार्रवाई में प्राधिकरण के अवर अभियंता प्रशांत सेमवाल,सहायक अभियंता संदीप उनियाल सहित प्राधिकरण के टेक्निकल सुपरवाइजर, सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने कहा कि यदि मदरसा प्रबंधको ने सील तोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया तो उनके विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला