Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 4 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की हिंदू युवती को एक मुस्लिम युवक के साथ होटल में पकड़ा। जिस युवक को पकड़ा गया,उसने होटल के रजिस्टर में अपना नाम प्रकाश लिखवाया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सेफ अहमद बताया। पुलिस युवक को थाने ले गई है। वहीं युवती के परिजनों को भी पुलिस के द्वारा सूचित किया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को हिंदू समाज के कार्यकर्ता एकलव्य होटल पहुंचे ओर पुलिस को भी सूचित किया कि एक युवक,हिंदू युवती को लेकर होटल में ठहरा हुआ है। उसने अपना नाम प्रकाश लिखवाया है,जबकि उसका नाम सेफ अहमद है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने पहले अपना नाम प्रकाश गुप्ता बताया। जब सख्ती की तो सेफ अहमद बताया। उसके पास से प्रकाश गुप्ता के नाम से फर्जी आईडी निकली,जोकि उसे एक ऑटो रिक्शा चालक ने उपलब्ध करवाई थी।
महाकाल थाना क्षेत्र के सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। युवती छत्तीसगढ़ की है,उसके परिजनों को सूचना दी गई है। युवक ने जिस ऑटोचालक के बारे में फर्जी आईडी देने की बात कही है,उसे तलाशा जा रहा है। युवक फिलहाल महाकाल थाना में है। वह प्रकाश गुप्ता के नाम से होटल में रूका ओर रजिस्टर में एंट्री की जबकि पूछताछ में उसका नाम सेफ अहमद सामने आया है। फर्जी आयडी से कमरा बुक करवाने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल