Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 4 जनवरी ( हि.स.)। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम बाटपुरा में गन्ना क्रय केंद्र परिवर्तन की मांग को लेकर 9 दिसंबर से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज 4 जनवरी को भी जारी है। किसानों का कहना है कि ठंड के मौसम में किसान धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। बाटपुरा के किसान बजाज ग्रुप की बिलाई मिल को गन्ना देने के लिए तैयार नहीं है। किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है धरना जारी रहेगा। किसानों में जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी नाराजगी है जो आज तक किसानों की समस्या को जानने तक की आवश्यकता नही समझ रहे है | धरने पर रोहित कुमार, सुधीर कुमार, जगदेव, मनोज कुमार, रघुनाथ सिंह, अंकुल आदि किसान उपस्थित रहे |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र