Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पीजीआई के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य ने की थी आत्महत्या, दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
29 अगस्त को कार्यवाहक प्राचार्य ने की थी आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 4 जनवरी (हि.स.)। पीजीआई के फार्मेसी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार गोयल द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को पीजीआई के पूर्व प्राचार्य डॉ गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकि है। बताया जा रहा है कि सुसाईड नोट में कई जगहों पर आरोपी डॉ गजेंद्र सिंह का नाम लिखा हुआ था, इसके बाद पुलिस ने डॉ गजेंद्र सिंह को मामले में शामिल किया था।
पुलिस के अनुसार 29 अगस्त को फार्मेसी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ राकेश कुमार गोयल ने जवाहर लाल कैनाल में कूदकर आत्महत्या की थी और अगले दिन डॉ राकेश का शव बरामद हुआ था। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया था कि डॉ राकेश ने कंप्यूटर पर चार पेज का सुसाईड नोट लिखा हुआ था, जोकि पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और जांच आगे बढ़ाई।
इस दौरान पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए महिला प्रोफेसर डॉ जुगनू व बियरर को गिरफ्तार किया। सुसाईड नोट में कई जगहों पर डॉ गजेंद्र सिंह का भी नाम का जिक्र था, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
-------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल