किसान ने कीटनाशक दवा खाकर की खुदकुशी
नरैनी कोतवाली के ग्राम मुकेरा निवासी 28 वर्षीय किसान केशव अवस्थी पुत्र स्व: रामहित ने शुक्रवार शाम कीटनाशक दवा खा ली।
किसान फाइल फोटो


बांदा, 4 जनवरी (हि.स.)। संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया कि बहन की शादी में लिए गए कर्ज चुकाने व गिरवी रखी जमीन छुड़ाने की उसे चिंता थी। इधर वर्षा से फसल भी खराब हो गई थी। जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। जबकि पुलिस उसके नशे के लती होने के साथ जुआं हारने में भाई से विवाद में घटना होना मान रही है।

नरैनी कोतवाली के ग्राम मुकेरा निवासी 28 वर्षीय किसान केशव अवस्थी पुत्र स्व: रामहित ने शुक्रवार शाम कीटनाशक दवा खा ली। परिजनों ने उसे सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां बाद में रात करीब दो बजे उपचार के दौरान केशव की मौत हो गई। बहनोई सूरज शुक्ला ने बताया कि 2017 में बाइक से बच्चों को स्कूल लेने जाते समय रोडवेज बस की टक्कर लगने से उसके पिता रामहित की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद केशव के ऊपर छोटे भाई-बहनों की परवरिश की जिम्मेदारी थी। कुल पांच बीघा जमीन थी। जिसमें वर्ष 2022 में दूसरे नंबर की बहन रेनू की शादी करने में एक बीघा जमीन गिरवी रखनी पड़ी थी। साथ में गांव व रिश्तेदारों से अलग-अलग उसे करीब ढाई लाख रुपये कर्जा लेना पड़ा था। अपनी शेष बची जमीन में उसने इस बार मूंग व उरद की फसल बोई थी। जो वर्षा की वजह से खराब हो गई है। उसे चिंता थी कि वह कैसे अपने भाई-बहनों को पढ़ाने के साथ उनका भरण-पोषण करे। इन्ही सब चिंता से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। वह तीन भाई व तीन बहनों में बड़ा होने के साथ अविवाहित था। मां गीता का रो-रोकर बुरा हाल है।

नरैनी कोतवाली निरीक्षक राममोहन राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया जुआं हारने के बाद नशे में छोटे भाई से विवाद होने पर उसका खुदकुशी करना सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह