मप्रः बालाघाट के धारमारा जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़
भोपाल, 4 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के जंगलों में एक बार फिर नक्सली सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को जिले के लांजी क्षेत्र के देवरबेली चौकी अंतर्गत धारमारा के जंगल में नक्सलियों की सूचना पर पहुंचे हॉकफोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच मु
बालाघाट के धारमारा जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़


भोपाल, 4 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के जंगलों में एक बार फिर नक्सली सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को जिले के लांजी क्षेत्र के देवरबेली चौकी अंतर्गत धारमारा के जंगल में नक्सलियों की सूचना पर पहुंचे हॉकफोर्स के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद नक्सली अपना सामान जंगल में छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने बताया कि लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत धारमारा के जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत हॉकफोर्स की टीम, स्पेशल ऑपरेशन में सर्चिंग पर थी। इसी दौरान 10-12 सशस्त्र माओवादियों ने हॉकफोर्स के जवानों को देखकर, उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में हॉकफोर्स की टीम ने जवाबी फायरिंग की। इसके बाद माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।

पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने बताया कि सशस्त्र माओवादियों की ओर से 15 से 18 राउंड फायरिंग की तो हॉकफोर्स के जवानों ने 10 से 12 राउंड जवाबी फायरिंग की। घटनास्थल से हॉकफोर्स के जवानों ने दैनिक उपयोग की सामग्री और राशन बरामद किया है। इस मामले में लांजी थाना में नक्सलियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्व किया जा रहा है। जंगलों में नक्सलियों की तलाश के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर