Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-राजकोट जिले के प्रांसला में स्वामी धर्मबंधु प्रेरित 25वीं राष्ट्रकथा में सहभागी हुए मुख्यमंत्री
अहमदाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट जिले के प्रांसला में स्वामी धर्मबंधुजी प्रेरित 25वीं राष्ट्रकथा में शनिवार को सहभागी हुए। इस अवसर पर गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास के लिए युवाओं को स्किल डेवलपमेंट मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभियान चल रहा है। ऐसे में वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रकथा के माध्यम से युवाओं में राष्ट्र भावना उजागर करने के लिए स्वामी धर्मबंधुजी के मार्गदर्शन में चल रहा यह कार्य प्रसन्नता दिलाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात की धरती से राष्ट्रकथा द्वारा विभिन्न राज्यों के युवा राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र भावना, राष्ट्र विकास एवं श्रेष्ठ नागरिक के चरित्र निर्माण के गुणों की दीक्षा ले रहे हैं। इस बात पर गौरव की अनुभूति करते हुए भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हम आजादी के अमृत काल से शताब्दी की ओर गौरवपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रत्येक धर्म में राष्ट्र प्रेम की बात है। सबका कल्याण हो, इस विभावना से राष्ट्र एकता की भावना मजबूत बनती है।
मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता वीरों की शहादत हमें देश के लिए जीने की-देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देती है। स्वतंत्रता सेनानियों की विचारधारा से हमें प्रेरणा लेनी है। राष्ट्रकथा में मनोवैज्ञानिक-वैज्ञानिक अभ्यास के साथ आदर्श युवाओं का निर्माण हो, इसके लिए महानुभावों का ज्ञान प्राप्त हो रहा है। इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने आनंद व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राष्ट्रकथा से हमें राष्ट्र प्रेम तथा राष्ट्र भावना के गुण मिले हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं का देश है, भारत की सबसे बड़ी शक्ति युवा शक्ति है। इस युवा शक्ति को उजागर करने का काम तथा युवा राष्ट्र निर्माण में अपना अधिकतम योगदान दे सकें, इसके लिए धर्मबंधुजी कथा के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं।
इस अवसर पर स्वामी धर्मबंधुजी ने कहा कि राष्ट्रकथा का उद्देश्य देश के युवाओं में राष्ट्रीय अखंडता, राष्ट्रीय भावना, एकता, सामाजिक समरसता की भावना को प्रोत्साहन देना और शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना है। देश विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। इस संदर्भ में स्वामीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समकालीन होने का गौरव हमें मिला है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मृदुता, सरल स्वभाव तथा काम करने की लगन गुजरात के विकास को बूस्ट देने का कार्य करते हैं। इसके अलावा, धर्मबंधुजी ने बाल पालन के महत्वपूर्ण गुण तथा साइकोलॉजिकल, मेडिकल, इमोशनल, हैबिट ब्रेन तथा कॉन्सस ब्रेन के अलग-अलग उम्र में प्रभाव के बारे में विस्तार से बात की तथा राष्ट्रकथा के उद्देश्य, संस्था द्वारा हो रहे राहत के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रकथा में विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
अंत में आभार व्यक्त करते हुए पोरबंदर के विधायक अर्जुनभाई मोढवाडिया ने कहा कि गुजरात देश का प्रगतिशील राज्य है। राष्ट्र शिविर में विद्यार्थियों के रूप में आने वाले कल का भारत यहाँ है। स्वामी धर्मबंधुजी देश के अलग-अलग स्थानों में घूम कर नए भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन बिता रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रांसला में शिविरार्थियों को स्वस्थता प्रदान करने वाले रसोई घर की मुलाकात की तथा भारतीय सेना के आर्टिलरी, आर्म्ड एंड इन्फैंटरी फोर्स, हण्ड्रैड बटालियन राइफल्स-अहमदाबाद, इंडियन नेवी तथा इंडियन आर्मी की शस्त्र प्रदर्शनी की मुलाकात ली और सेना के जवानों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. महेंद्रभाई पाडलिया, एनडीआरएफ के कमांडेंट सुरिन्दर सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश सिंह, वैज्ञानिक सुनील सिंह, अर्जुन सिंह, अग्रणी प्रवीणभाई माकडिया, महाराष्ट्र, झारखंड सहित राज्य से आए महानुभाव उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय