अतुल सुभाष सुसाइट केस में पत्नी, सास व साले को 22 वें  दिन मिली जमानत
अतुल सुभाष सुसाइट केस में पत्नी, सास व,साले को 22 वे  दिन मिली जमानत
निकिता सिंघानिया के पूर्व अधिवक्ता


जौनपुर 4 जनवरी (हि.स.)। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में शनिवार को बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट ने निकिता सिंघानिया (पत्नी), निशा सिंघानिया (सास) और अनुराग सिंघानिया (साले) को जमानत दे दी।

निकिता सिंघानिया के पूर्व अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अतुल सुसाइड केस में सत्र न्यायालय बेंगलुरु द्वारा निकिता व उसकी मां और उसके भाई को 22 वें दिन जमानत मिल गई है। बेंगलुरु पुलिस ने 14 दिसंबर को अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम, जबकि सास निशा और साले अनुराग को यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है, तीनों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अतुल ने अपनी मौत के लिए पत्नी निकिता और ससुराल वालों को ही जिम्मेदार ठहराया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र