Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 4 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के थाना मंडावर क्षेत्र के गांव बालावाली में कार व बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। युवक हरिद्वार के रहने वाले थे। मौके पर पहुची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
यह दुर्घटना शनिवार देर शाम को हुई। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव बालावाली में राजेश डेरी के पास एक बलेनो कार यूपी 20 सीएच2389 हरिद्वार की और से आ रही थी।कार की हरिद्वार की ओर जा रही बाइक संख्या यूके 17एम2036 से आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक चालक राजीव पुत्र वीर सिह गांव कुंडी भगवानपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार की मौके पर ही मौत हो गयी । उसका दोस्त मनोज पुत्र बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल बिजनौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी मंडावर मृदूल कुमार ने बाइक सवारों के मरने की पुष्टि की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला