उन्नीस लाख रुपये के मादक पदार्थ सहित दो तस्कर गिरफ्तार
जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर सुरजीत मीणा उर्फ संकित एवं इन्द्रेश सिंह को गिरफ्तार किय
19 लाख रूपये की मादक पदार्थ सहित दो तस्कर गिरफ्तार


जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर सुरजीत मीणा उर्फ संकित एवं इन्द्रेश सिंह को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अवैध मादक पदार्थ अकलेरा झालावाड़ से लाकर जयपुर शहर में सप्लाई करना बताया है। पुलिस के अनुसार बरामद अवैध मादक पदार्थ स्मैक की अनुमानित कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 19 लाख रुपये है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर सुरजीत मीणा उर्फ संकित एवं इन्द्रेश सिंह को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित छीपाबड़ौद जिला बारां के रहने वाले है। जो अवैध मादक तस्करी का काम करते है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक अकलेरा झालावाड़ निवासी इन्द्रेष सिंह के भतीजे से लाना और अवैध मादक पदार्थ को कही पर भी सप्लाई करने के लिये दो हजार रुपये लेना बताया है। फिलहाल आरोपिताें से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश