अमेरिका और द. कोरिया के बीच शीर्ष राजनयिक वार्ता छह जनवरी को 
सियोल, 03 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कोरिया में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच छह जनवरी को महत्वपूर्ण राजनयिक वार्ता होने जा रही है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को संवाददाताओं को भेजे संक्षिप्त संदेश में कहा कि विदेश मंत्री चो ताए-यूल छह जन
इटली के फिउग्गी में पिछले साल 26 नवंबर को जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दूसरे दिन दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-यूल अपने   अमेरिकी समक्ष एंटनी ब्लिंकन से मिले थे। अब दोनों की छह जनवरी को सियोल में मुलाकात होनी है।


सियोल, 03 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कोरिया में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच छह जनवरी को महत्वपूर्ण राजनयिक वार्ता होने जा रही है। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को संवाददाताओं को भेजे संक्षिप्त संदेश में कहा कि विदेश मंत्री चो ताए-यूल छह जनवरी को सियोल में द्विपक्षीय वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से आमने-सामने मुलाकात करेंगे।

द कोरिया टाइम्स के अनुसार, दोनों के बीच गठबंधन, उत्तर कोरिया और अन्य मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। यह राजनयिक वार्ता अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक येओल को लेकर मचे घमासान के बीच होगी। ब्लिंकन के रविवार से सियोल की दो दिवसीय यात्रा शुरू करने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय गठबंधन, जापान, उत्तर कोरिया से जुड़े त्रिपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

ब्लिंकन की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दक्षिण कोरिया अमेरिका के साथ अपने गठबंधन और एक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय भागीदार के रूप में अपनी स्थिति को आश्वस्त करने के लिए काम कर रहा है। यून के अचानक मार्शल लॉ लागू करने की अल्पकालिक घोषणा से चिंता पैदा हो गई कि यह सुरक्षा और अन्य मुद्दों, मुख्य रूप से उत्तर कोरियाई खतरों में वाशिंगटन के साथ सियोल के नीति समन्वय को कमजोर कर सकता है।

येओल की इस घोषणा से यह चिंता भी बढ़ गई कि यह घटना जापान के साथ त्रिपक्षीय साझेदारी ढांचे को और मजबूत करने के सहयोगियों के प्रयासों में बाधा उत्पन्न कर सकती है। राजनयिक सूत्रों के अनुसार, ब्लिंकन के सियोल से जापान जाने की उम्मीद है। जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया भी 13 जनवरी को दक्षिण कोरिया आ सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद