Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। चकेरी इलाके में रहने वाले युवक की उसके ही तीन दोस्तों ने चंद रुपयों के लालच में आकर गला घोटकर हत्या की थी। मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने जब आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ। आरोपितों ने स्वीकारा कि कानपुर से अपने दोस्त का अपहरण कर उसे कन्नौज में ले जाकर उसकी हत्या की थी।
डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि चकेरी के न्यू आजाद नगर सतबरी निवासी विनीता ने 28 दिसंबर 2024 को थाना में अपने पति राजेश निषाद (33) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने यह आशंका भी जताई कि पति के तीन दोस्तों ने उनके पति के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की हाेगी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि एक जनवरी को कन्नौज के मिश्रीपुर पुल काली नदी में एक शव मिला। शव का चेहरा किसी भारी वस्तु से कूचा गया था। पुलिस टीम जब राजेश की पत्नी को लेकर कन्नौज पहुंची तो विनीता ने शव की पहचान अपने लापता पति राजेश के रुप में की। पोस्टमार्टम के बाद शव का कानपुर में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, मृतक की पत्नी ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया पुलिस टीम उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने लगी। तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर जब अलग—अलग सख्ती से पूछताछ की तो उन लाेगाें नेे घटना को स्वीकार कर लिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर जो मुकदमा गुमशुदगी का दर्ज था पुलिस ने उसको हत्या और अपहरण में तब्दील कर दिया है। हत्या के आराेपित सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता व राज कश्यप के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
पीड़िता विनीता ने बताया कि पति राजेश ने पिछले महीने अपनी प्रॉपर्टी करीब 20 लाख रुपये में बेची थी। हालांकि वह शराब पीने का भी लती था और इसी का फायदा उठाने के लिए उनके दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रुपया ऐठने के लिए तीन दोस्तों सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता व राज कश्यप ने योजना बनाई और 28 दिसंबर को आरोपित सोनू द्वारा राजेश को फोन कर शराब पार्टी के लिए बुलाया गया। चारों ने जमकर शराब पी और फिर उसे राज कश्यप के घर कन्नौज लेकर गए। वहां पर उन्होंने राजेश को डरा धमकाकर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी जिस पर राजेश ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात से गुस्साए तीनों आरोपितों ने मिलकर राजेश द्वारा पहनी हुई हुडी टी-शर्ट की डोरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। यही नहीं पहचान छुपाने के उद्देश्य से भारी पत्थर से उसके चेहरे पर कई वार करने के बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर मिश्रीपुर पुल काली नदी कन्नौज में फेंककर वापस कानपुर आ गए।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap