Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 3 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय छात्र सेना (एन.सी.सी.) के केडेट्स की संख्या 20 लाख पहुंच जाएगी। मध्य प्रदेश में यह संख्या एक लाख से उपर हो जाएगी। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में राष्ट्रीय छात्र सेना के प्रति युवकों का रूझान कम होता जा रहा है। इस ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सेठ शुक्रवार को उज्जैन प्रवास के दौरान विक्रम विवि के स्वर्ण जयंती सभागृह में 10 एमपी बटालियान के राष्ट्रीय छात्र सेना के केडेट्स से रूबरू होकर संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में विक्रम विवि के कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज, राष्ट्रीय छात्र सेना म.प्र.-छग के उप निदेशक ब्रिगेडियर रजनीश गौड़, इंदौर से ग्रुप कमांडर सौरभ जैन, लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कुमार, मेजर डॉ. मोहन निमोले, डॉ.कनिया मेड़ा आदि भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री सेठ ने कहा कि भारत आज दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर,बड़ा और आधुनिक रक्षा उपकरणों से लेस देश है। जिसप्रकार से सेना का अपना अनुशासन होता है,उसी प्रकार राष्ट्रीय छात्र सेना के केडेट्स को भी अनुशासनित रहने की आवश्यकता है। उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया कि वे उज्जैन में केडेट्स के बीच इसप्रकार से रूबरू हुए। उन्होंने कहाकि वे हमेशा इस बात को लेकर दु:खी होते हैं कि वे भारतीय सेना के जवान नहीं बन सके,भारत मां की सेवा का यह अवसर उन्हे नहीं मिला। लेकिन भगवान से हमेशा प्रार्थना रहती है कि अगले जन्म में मातृभूमि की सेवा सेनिक के रूप में करने का अवसर प्रदान करे।
सेठ ने कहा कि राष्ट्रीय छात्र सेना का केडेट्स होना अपने आप में गर्व की बात है। यहां से निकले युवा अपने जीवन में अनुशासन,देश प्रेम और सेवा के भाव लेकर समाज के बीच पहुंचते हैं। यहीं से निकले अनेक युवा सेना के तीनों अंगों में अपनी पसंद से देश सेवा हेतु पहुंचते हैं। आपने बताया कि राष्ट्रीय छात्र सेना के वार्षिक केम्प एवं अन्य गतिविधियों के लिए हमारे द्वारा भोपाल,जबलपुर एवं सागर में भूमि उपलब्ध करवाई गई है। इंदौर और ग्वालियर में जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद उज्जैन को भी शामिल किया जाएगा।
भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को महाकाल मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। मंदिर की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल