Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। जिसमें पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने 11 थाना प्रभरियों को एक स्थान से दूसरे स्थान में पदस्थापना के आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं।
पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने निरिक्षक, कार्यवाहक निरिक्षक,उप निरीक्षक, सहित सहायक उप निरीक्षकों की पुलिस लाइन से थाना और थानों में फेर बदल के आदेश जारी किए हैं। जिसमें कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को थाना रामनगर से महिला थाना अनूपपुर में पदस्थापना की है। निरीक्षक राकेश उइके को थाना प्रभारी चचाई, कार्यवाहक निरीक्षक संजय खालको को थाना करनपठार से थाना भालूमाड़ा, पुलिस निरीक्षक कलीराम परते थाना अमरकंटक से पुलिस लाइन अनूपपुर, कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी पुलिस लाइन से थाना अमरकंटक, निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला थाना चढ़ाई से थाना जैतहरी, निरीक्षक चंद्र प्रकाश कोल थाना जैतहरी से थाना करनपठार, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को चौकी प्रभारी फुनगा से थाना प्रभारी रामनगर, उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते थाना बिजली से चौकी फुनगा, सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना भालूमाड़ा, सहायक उप निरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस सहायता केंद्र वेंकट नगर से थाना कोतमा भेजा गया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला