श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर निकाली गई शोभा यात्रा
कठुआ 03 जनवरी (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाश पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया। सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। मुखर्जी चौक स्थित गरुद्वारा से
Shobha Yatra taken out on the occasion of 358th Prakashotsav of Shri Guru Gobind Singh Ji


कठुआ 03 जनवरी (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह का 358वां प्रकाश पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया। सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

मुखर्जी चौक स्थित गरुद्वारा से शुरू किए गए नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरु के जयकारों की गूंज के बीच हुआ। नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों का जगह-जगह स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से निकाले गए नगर कीर्तन में पालकी साहिब को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पंज प्यारों की अगुवाई में निकाले गए नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में संगत ने भाग लेते हुए भजन कीर्तन के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया। मुखर्जी चैक स्थित गरुद्वारा से शुरू हुआ नगर कीर्तन जराई चैक, नए बस अड्डे से होता हुआ गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब सावन चक्क स्थित गरुद्वारा में पहुंचा। नगर कीर्तन के रास्ते में जगह-जगह गतका पार्टी के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इसे देख कर सभी आश्चर्यचकित हो गए। जहां भी गतका पार्टी तलवारबाजी और अन्य करतब दिखाने लगती वहां भारी भीड़ जमा हो जाती थी। बच्चों ने खासतौर पर इसका लुत्फ उठाया। इस बीच युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। गरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में पहुंची संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्रसाद ग्रहण करने के बाद संगत दोबारा भजन कीर्तन करती हुई शहीदी चैक से होते हुए वापिस मुखर्जी चैक स्थित गुरुद्वारे में पहुंची। इसके साथ ही गुरुद्वारा श्री कलगीधर में अखंड पाठ साहिब आरंभ कर दिया गया है। रविवार को गुरुपर्व के उपलक्ष्य पर पाठ का भोग डाले जाएंगे। इस अवसर पर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास पूर्व नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान चरणजीत सिंह भोला, पूर्व सांसद चै. लाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल महाजन, पंकज डोगरा, प्ररमजीत सिंह पम्मा, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, चरणजीत सिंह सहित शहर के सभी धर्मों के लोग नगर कीर्तन में शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया