Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जांजगीर-चांपा 3 जनवरी (हि.स.)। आदिवासी विकास विभाग द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देश में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृति, वितरण हेतु नवीन पोर्टल का निर्माण किया गया है।
सहायक आयुक्त ने गुरुवार की देर शाम काे बताया कि जिसमें छात्रवृत्ति का भुगतान आधार सीडिंग बैंक खाता में होना है। सत्र 2024-25 से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु ओटीआर होना अनिवार्य है। इसके अलावा संस्था, विद्यार्थियों द्वारा पाठ्यक्रम एवं संस्था परिवर्तन संबंधित आवेदन दिए गए हैं। वर्तमान में छात्रवृत्ति स्वीकृति, वितरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
छात्रवृत्ति पोर्टल में आने वाली तकनीकी समस्याओं एवं व्यवहारिक दिक्कतों के अतिरिक्त अन्य लंबित विषयों पर भी चर्चा किया जाना है। अतः इस संबंध में नवीन पोर्टल उक्त प्रक्रिया के संचालन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण, समीक्षा बैठक 04 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर आयोजित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल