Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बारामुला, 03 जनवरी (हि.स.)। बारामुला पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने जिले में अवैध लकड़ी की तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार बारामुला पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान ड्रंग क्रॉसिंग पर लकड़ी के नौ लट्ठे ले जा रहे एक टाटा 207 वाहन को रोका। निरीक्षण करने पर यह पता चला कि वाहन आवश्यक अनुमति के बिना लकड़ी का परिवहन कर रहा था। इसके बाद वाहन और अवैध लकड़ी को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस कृत्य में शामिल तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान मेहराज अहमद खान पुत्र अब्दुल मजीद खान निवासी नौगाम खाग, मोहम्मद अमीन लोन पुत्र अब्दुल गफ्फार लोन निवासी द्रुंग और ओवैस अहमद पार्रे पुत्र अब्दुल अहद पार्रे निवासी सोइबुग बडगाम के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बारामुला पुलिस ने वन अधिनियम की धारा 26 और भारतीय दंड संहिता की धारा 303 और 329(1) के तहत थाना तंगमर्ग में एफआईआर संख्या 01/2025 के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान अवैध लकड़ी के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
इस बीच बारामुला पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को भी गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है। उडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा परनपीलन-बांडी क्रॉसिंग उडी में चेकपॉइंट स्थापित करने के बाद ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी पहचान मोहम्मद शौकत अवान पुत्र अत्ता मोहम्मद निवासी दवारन के रूप में हुई। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 1.700 किलोग्राम प्रतिबंधित भांग पाउडर जैसे पदार्थ बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस स्टेशन उडी में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता