Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चम्पारण,03 जनवरी(हि.स.)।जिला के सिरौना गांव निवासी व दिल्ली में आरटीआई इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनीष कुमार शेखर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, सभागार नई दिल्ली में तीन दिवसीय वर्ल्ड पीस कॉग्रेस के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नेशनल पीस एंड टॉलरेंस लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया है।
मनीष शेखर शिक्षाविद रत्नेश्वरी शर्मा एवं शक्ति पाण्डेय के पुत्र है।उनके दादा सरयू शर्मा भी स्वतंत्रता सेनानी रहे है। शेखर को यह अवार्ड इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस तथा ग्लोबल पीस फाउण्डेशन के द्वारा उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह,भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ के अध्यक्ष डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी, ग्लोबल पीस फाउण्डेशन भारत के अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय राय, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नागालैंड के कुलाधिपति डॉ श्याम नारायण पाण्डेय ने
संयुक्त रूप से प्रदान किया।
शेखर ने इस सम्मान के लिए आयोजित समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व शांति के लिए अब सबको मिलकर काम करने का समय है। भारत हमेशा से शांति एवं अहिंसा का सिर्फ संदेश ही नहीं बल्कि अपनी आचरण से विश्व को शांति एवं अहिंसा का मार्गदर्शन देता आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार