Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 3 जनवरी (हि.स.)। नेपाल में अमेरिकी परियोजना मिलेनियम चैलेंज कॉर्पोरेशन (एमसीसी) के निदेशक मंडल ने अपनी परियोजना को पूरी करने के लिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त धनराशि को मंजूरी दी है।
एमसीसी की तरफ से जारी बयान में एमसीसी उपाध्यक्ष कैमरन अल्फोर्ड ने कहा कि अतिरिक्त वित्तीय सहायता से नेपाल के बिजली ग्रिड को मजबूत करने, दीर्घकालिक आर्थिक विकास का समर्थन करने और कॉम्पैक्ट की सफलता सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
एमसीसी एक स्वतंत्र अमेरिकी विकास एजेंसी है जो आर्थिक विकास के माध्यम से वैश्विक गरीबी को कम करने के लिए काम कर रही है। इसका गठन 2004 में किया गया था।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास