Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर /रायपुर, 3 जनवरी (हि.स.)।बीजापुर में तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क में बरती जा रही खामियों को लेकर एक रिपोर्ट की थी।
रायपुर की माना पुलिस के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश चंद्राकर की (सीजी-20 -3333 नंबर) महिंद्रा थार गाड़ी रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी मिली है। आरटीओ के सिस्टम में यह नंबर मिसिंग है। उसके गुरुवार को शाम दिल्ली फ्लाइट में फरार होने की आशंका है। ठेकेदार सुरेश परिवार सहित फरार है ।सुरेश चंद्र का सबसे छोटा भाई पुलिस हिरासत में है। पूछताछ जारी है।
एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने पत्रकारों को जानकारी दी है कि शुक्रवार शाम 5 बजे चट्टान पारा में लोकेशन के आधार पर हमने जांच की। संदिग्ध के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के पास एक सेप्टिक टैंक थी।जिसे जेसीबी से तोड़ा गया, जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया है।जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर पंचनामा किया। बताया जाता है कि मुकेश के शव पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है, वहीं अन्य आरोपित फरार बताए जा रहे है।पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जो भी संदिग्ध लोग हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं स्तब्ध हूँ, दुःखद है कि भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है।एक जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आज सेप्टिक टैंक में मिला, जो कि बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश चंद्राकर निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा