Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 3 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में रिश्तों को शर्मशार करने की घटना सामने आई है।
रोहड़ू के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी नाबालिग पोती से दुष्कर्म किया और फरार हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हडकम्प मच गया। नाबालिग पीड़िता 15 साल की है। आरोपित दादा ने दुष्कर्म का खुलासा करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद पीड़िता सहमी-सहमी रहने लगी। अभिभावकों ने जब उसके उदास रहने की वजह पूछी तो उसने उसके साथ हुई आपबीती के बारे में बताया। घटना के करीब एक पखवाड़े के बाद जब मामला सामने आया, तो पीड़िता के पिता ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले का खुलासा होने पर आरोपित घर से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित के बेटे ने उसके खिलाफ चिडग़ांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि 15 दिसम्बर की शाम 8:15 बजे के करीब उसकी नाबालिक पुत्री अपने दादा के साथ घर के अन्दर खाना बनाने गई। इस दौरान दादा ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने नाबालिग को किसी को कुछ भी बतलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद आरोपित फरार है। पुलिस की टीमें आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने शुक्रवार को बताया कि अभियुक्त के बेटे ने इस बारे में शिकायत की थी।
शिकायत के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1),351(3) औऱ पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियुक्त की तलाश जारी है और जल्द उसे गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा