Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 3 जनवरी हि.स.। कश्मीर के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित और दृश्यता लगभग 300 मीटर तक गिर गई। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में छाए कोहरे की मोटी परत ने घाटी से आने-जाने वाले हवाई यातायात को प्रभावित किया है। दृश्यता लगभग 300 मीटर तक गिर जाने के कारण कई उड़ानों में देरी हुई जबकि एक को डायवर्ट किया गया। उड़ान संचालन के लिए आवश्यक दृश्यता लगभग 1,100 मीटर है।
हालांकि हवाई अड्डे पर दृश्यता में सुधार होने के बाद दोपहर के आसपास परिचालन फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने कहा कि सुबह की पहली उड़ान सुबह 11ः48 बजे श्रीनगर में उतरी। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण लोगों को आने-जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता