Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 03 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन ’संजीवनी’ के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ड्रग तस्करी और मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसे पदार्थों की बरामदगी की है।
जानकारी के अनुसार आज पुलिस स्टेशन बिश्नाह की एक समर्पित पुलिस टीम ने क्षेत्र में नियमित गश्त की। गश्त के दौरान सिकंदरपुर कोठी, बिश्नाह में एक नाके के पास जहाँ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान शौकत अली उर्फ शोंकू पुत्र मीर हुसैन और खादिम हुसैन उर्फ तुदिया पुत्र आलम दीन दोनों निवासी सिकंदरपुर बिश्नाह के रूप में हुई है। संदिग्धों की गहन तलाशी के दौरान, उनके कब्जे से 07 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पुलिस स्टेशन बिश्नाह में एफआईआर संख्या 02/2025, यू/एस 8/21/22/25/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जम्मू पुलिस की ड्रग तस्करी के खतरे को खत्म करने और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। जनता से आग्रह है कि वे सतर्क रहें और समाज से ड्रग के खतरे को खत्म करने के उनके प्रयासों में पुलिस की सहायता करने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता