Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 03 जनवरी हि.स.। 5 जनवरी को श्रीनगर से जम्मू के लिए एक विशेष निरीक्षण ट्रेन चलने वाली है जो इस क्षेत्र के रेलवे विकास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू रेलवे डिवीजन की स्थापना की घोषणा करेंगे। इस कार्यक्रम में जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे।
5 जनवरी को केंद्रीय रेल मंत्री श्रीनगर रेलवे स्टेशन और कश्मीर रेल परियोजना के यूएसबीआरएल खंड का निरीक्षण करने वाले हैं। इसके अतिरिक्त, 7 और 8 जनवरी को सीआरएस दिनेश चंद देशवाल कश्मीर रेल परियोजना के रियासी-कटरा खंड का निरीक्षण करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता