Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर दस हजार का इनाम घोषित था। उसे मंगलवार को जोधपुर शहर से गिरफ्तार किया गया।
जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य भर में चलाए जा रहे मादक पदार्थो के विरूद्ध वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ के लिये विशेष अभियान के तहत आज जिला जोधपुर ग्रामीण के जिला विशेष टीम द्वारा पुलिस थाना खेड़ापा में एनडीपीएस एक्ट के तहत के रामरतन पुत्र करणाराम विश्नोई निवासी भवाद थाना करवड़ जोधपुर कमिश्नरेट को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।
जिला ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिह लाखावत के सुपरविजन मे प्रभारी जिला विशेष टीम अमानाराम मय टीम द्वारा कार्रवाई कर आरोपी को उसके करवड़ स्थित मकान से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। उस अफीम दूध तस्करी का आरोप था और वह काफी समय से फरार चल रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश