Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 28 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
के कुंडली इलाके में एक ट्राले से गिरे लोहे के पिलर ने बिजली निगम को भारी नुकसान
पहुंचाया। यह हादसा सोमवार की रात हुआ जब लोहे के भारी पिलर लेकर जा रहे ट्राले से
एक पिलर गिर गया। इस घटना में 11 हजार वोल्ट की लाइन के चार बिजली के खंभे टूट गए, जिससे
पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई।
घटना
के बाद ट्राले का ड्राइवर जसराज ट्राला लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने ड्राइवर के
खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंडली क्षेत्र में अमन धर्मकांटे की गली
के पास स्थित जैनिथ फ्लेक्सिबल के पास यह हादसा हुआ। बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता
सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्राले
से लगभग 7-8 फुट लंबा लोहे का पिलर गिरा था। जांच के दौरान पता चला कि गिरा हुआ पिलर ट्राई-स्क्वेयर
कंपनी का था, जिसकी पुष्टि कंपनी ने की। यह सामान उसी ट्राले में लोड किया गया था,
जिसे जसराज चला रहा था।
घटना
की सूचना तुरंत डायल-112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को टूटे खंभों और गिरे पिलर
के बारे में जानकारी दी गई। यूएचबीवीएन उपमंडल कुंडली के उपमंडल अधिकारी सतीश सिंह
गोयत की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया गया है। बिजली निगम ने इस घटना से हुए नुकसान
का अनुमान लगभग 2.35 लाख रुपये लगाया है। पुलिस अब ड्राइवर और ट्राले की तलाश में जुटी
हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना