Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 28 जनवरी (हि.स.)।
कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला मंगलवार से शुरू हो चुका है। 40वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के दौरान परिवहन विभाग विशेष बस सेवा शुरू करेगा। यह मेला सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क में 28 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर बताया कि कोलकाता और आसपास के जिलों से करुणामयी बस टर्मिनस (पुस्तक मेला स्थल) तक विशेष बसें चलाई जाएंगी। ये बसें दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक चलेंगी। हालांकि, छुट्टियों के दिनों में अतिरिक्त सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
विशेष बसें करुणामयी से 20 विभिन्न रूटों पर चलेंगी। इनमें बारासात, बारुइपुर, गड़िया, ठाकुरपुकुर, सांतरागाछी, बाली हॉल्ट, जोका, बैरकपुर और कमालगाज़ी जैसे इलाके शामिल हैं।
सभी बसों के रूट की जानकारी बस के आगे कांच पर लिखी जाएगी, जिससे यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इसके अलावा, तीन अतिरिक्त एसी बसें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकारी बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है। परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने सुनिश्चित किया है कि सभी सेवाएं सुचारू रूप से चलें।
पुस्तक मेला स्थल से आखिरी बस रात 8 बजे रवाना होगी। विभाग ने इस दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और अधिकारियों को तैनात किया है। परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के दौरान कोई अतिरिक्त बस सेवा प्रदान नहीं की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर