Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजनगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता ने दाखिल की थी अदालत में याचिका
गाजियाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। यूट्यूबर एल्विस यादव के खिलाफ अदालत के आदेश पर वादी और गवाह को धमकाने के मामले में मंगलवार को नन्दग्राम थाने में एफआईआर दर्ज की गई । पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
राजनगर एक्सटेंशन निवासी सौरभ गुप्ता ने बीते दिनों अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रतिभा की अदालत में याचिका दाखिल की थी। आरोप लगाया था कि यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके दो साथियों के खिलाफ सांप के विष की तस्करी मामले के शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह को धमकी दी जा रही है। वह और उनके भाई गौरव गुप्ता नोएडा में चल रहे सांप के विष की तस्करी मामले में शिकायतकर्ता और मुख्य गवाह हैं। एल्विश यादव और उनके गिरोह द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है और उनके घर और गाड़ियों की रेकी की जा रही है। गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने या झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची जा रही है।
याचिका में गुप्ता ने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव और उनके समर्थक जो एल्विश आर्मी के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाते हैं, उनके और उनके भाई के खिलाफ फर्जी खबरें और वीडियो बना रहे हैं। इन पोस्टों के माध्यम से उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। इससे डरकर उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है।
सौरभ गुप्ता ने 10 मई 2024 की घटना का हवाला देते हुए कहा कि एल्विश यादव और उनके साथी तीन-चार गाड़ियों में उनकी सोसायटी में घुसे और गाड़ियों की रेकी की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि काली जैगुआर और काली फॉर्च्यूनर कारों से रेकी की गई थी। गुप्ता का आरोप है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की तरह उन पर हमला हो सकता है।
प्रकरण पर सुनवाई करते हुए अपर सिविल की अदालत ने शुक्रवार को नन्दग्राम थानाध्यक्ष को मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। आज इस मामले में एल्विश यादव, लक्ष्य कौशिक व लवकेश कटारिया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली