सोनीपत:बंद कमरे में पकड़ी अवैध शराब की खेप 
सोनीपत जिले के गोहाना के गांव रूखी में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बंद कमरे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आरोपी के पास शराब का कोई परमिट या लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने शराब के सैंपल लेकर बाकी को सील कर दिया और आरोपी को हिरासत म
28 Snp-2  सोनीपत: प्रतीकात्मक फोटो


सोनीपत, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव रूखी में आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बंद कमरे

से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आरोपी के पास शराब का कोई परमिट या लाइसेंस

नहीं मिला। पुलिस ने शराब के सैंपल लेकर सील कर दिया और आरोपी को हिरासत में

ले लिया। बरोदा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुप्त

सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने गांव रूखी में एससी चौपाल के पास छापेमारी की। जहां बंद

कमरे में भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी और देसी शराब बरामद हुई। मौके

पर मौजूद धीरेंद्र कुमार जायसवाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का निवासी है। रॉयल

स्टैग की बोतल 8, अध्धा 6, पव्वा 18, व्हाइट ब्लू: बोतल 8, अध्धा 9, पव्वा 19, ऑल सीजन:

बोतल 3, मैजिक मोमेंट: बोतल 2, ओसी ब्लू: बोतल 24, अध्धा 9, पव्वा 12, आइकोनिक: बोतल

4, बी7: बोतल 1, पव्वा 4,आरसी: बोतल 3, पव्वा 3, मैक डॉल: बोतल 6, अध्धा 8, पव्वा

16, रॉक-फोर्ड: बोतल 1, पव्वा 2, देशी शराब (जगाधरी नं. 01): बोतल 15, पव्वा 59 बरामद

किए हैं। एएसआई दिनेश ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त शराब के सैंपल

जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। बरोदा थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की

बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना