Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 28 जनवरी (हि.स.) ।
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में एक गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। यह सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने इन संदिग्धों को सियालदह के सुरेंद्र नाथ महिला कॉलेज के पास मुचिपाड़ा थाना क्षेत्र से पकड़ा।
एसटीएफ के डीसी आईपीएस वी सोलेमन नेशाकुमार ने मंगलवार सुबह उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जब्त किए गए सामान में दो बंदूकें शामिल हैं, जिनमें एक 7एमएम की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक सिंगल शॉट बंदूक है। इसके अलावा, 15 राउंड जिंदा गोलियां भी बरामद हुईं, जिनमें से 10 राउंड 7.65 एमएम और पांच राउंड सिंगल शॉट बंदूक के लिए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये सभी हथियार और गोला-बारूद कोलकाता में किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से लाए गए थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शिवशंकर यादव (26 वर्ष), राहुल यादव (27 वर्ष), आदित्य मौर्य (20 वर्ष), देवांक गुप्ता (24 वर्ष) और रूकेश साहनी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आते हैं और इनके कोलकाता में एकत्रित होने की जानकारी पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी।
कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इनकी योजना बेहद खतरनाक हो सकती थी। इस मामले में एसटीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों का अन्य आपराधिक गिरोहों से कोई संबंध है या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर