महाराष्ट्र में शुरू हुई मोबाइल फॉरेंसिक वैन, मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया उद्घाटन 
मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र ने ‘मोबाइल फॉरेंसिक वैन’ की शुरुआत की है, जिससे वह यह सुविधा प्रदान करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को सह्याद्री अतिथि गृह में वैन का फीता काटकर और हरी झंडी द
महाराष्ट्र में शुरू हुई मोबाइल फॉरेंसिक वैन, मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया उद्घाटन 


मुंबई, 27 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र ने ‘मोबाइल फॉरेंसिक वैन’ की शुरुआत की है, जिससे वह यह सुविधा प्रदान करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को सह्याद्री अतिथि गृह में वैन का फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अपराध की जांच में ‘मोबाइल फॉरेंसिक वैन’ सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत 7 साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फॉरेंसिक साक्ष्यों का उपयोग अनिवार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य में कुल 259 मोबाइल फॉरेंसिक वैन शुरू की जाएंगी, जिनमें से 21 पूरी तरह से सुसज्जित वैन पहले ही कार्यरत हैं। इन वैन का उपयोग अपराध स्थलों पर जाकर फॉरेंसिक जांच और साक्ष्य जुटाने में किया जाएगा। ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करते हुए क्राइम सीन एप्लिकेशन के माध्यम से जांच की जाएगी, जिसमें साक्ष्य एकत्र कर बारकोड से सुरक्षित किए जाऐंगे। वैन में डीएनए सैंपल, खून और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की सुविधा होगी। इसके अलावा, बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में भी यह मददगार होगी। वैन में फॉरेंसिक विशेषज्ञ और सहायक कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सायबर अपराधों की जांच के लिए विशेष किट्स और सीसीटीवी कनेक्टेड सिस्टम भी उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तकनीक से साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया अधिक प्रभावी और सटीक होगी। यह सुनिश्चित करेगा कि साक्ष्यों में कोई छेड़छाड़ न हो। इस पहल से अपराधियों पर लगाम लगेगी और अपराध सिद्धि की दर बढ़ेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव