मौनी अमावस्या के एक दिन पूर्व एवं एक दिन बाद हाईकोर्ट में अवकाश 
प्रयागराज, 27 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए उमड़ी भीड़ ने हाईकोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ में 28 और 30 जनवरी को अवकाश करा दिया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती द्वारा जारी अवकाश की अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश केवल प
इलाहाबाद हाईकोर्ट


प्रयागराज, 27 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के लिए उमड़ी भीड़ ने हाईकोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ में 28 और 30 जनवरी को अवकाश करा दिया है।

रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती द्वारा जारी अवकाश की अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश केवल प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ के लिए है और इसके स्थान पर 17 मई एवं 23 अगस्त को कार्य दिवस होगा।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अपार भीड़ के कारण नैनी, झूंसी, फाफामऊ, दारागंज, सलोरी, बघाड़ा, गोविंदपुर, रसूलाबाद, तेलियरगंज आदि मोहल्लों के वकीलों को ट्रैफिक प्रतिबंधों से हाईकोर्ट आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए चीफ जस्टिस से मौनी अमावस्या पर्व से दो दिन पहले और एक दिन बाद (27 से 30 जनवरी) अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इस सम्बंध में प्रस्ताव पास किया था। सोमवार को हाईकोर्ट खुला लेकिन आवागमन में परेशानी के कारण नो एडवर्स ऑर्डर का प्रस्ताव भी रहा। देर शाम रजिस्ट्रार जनरल ने अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी।

मौनी अमावस्या की भीड़ ने कैट में भी छुट्टी करायामौनी अमावस्या की भीड़ को देखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट की प्रयागराज पीठ में भी 28 से 30 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कैट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि प्रधान पीठ की डिप्टी रजिस्ट्रार कंचन शर्मा की अधिसूचना के अनुसार इसके स्थान पर पांच एवं 26 अप्रैल और तीन मई कार्य दिवस होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे