Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मुख्यमंत्री ने एआई इनोवेशन चैलेंज की शुरुआत कराई
गांधीनगर, 27 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुजरात में एआई क्षेत्र में यह सेंटर महत्वपूर्ण थिंक टैंक के रूप में उभर कर आएगा। राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा माइक्रोसॉफ्ट के बीच गिफ्ट में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए जून-2024 में हुए एमओयू के फलस्वरूप यह सेंटर कार्यरत हुआ है।
इस सेंटर में मशीन लर्निंग, कॉग्निटिव सर्विसेज तथा चैटबॉट सर्विस जैसी मुख्य टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा और इन टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों के सफल पायलट प्रोजेक्टों का रोलआउट तथा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। एआई सेंटर नागरिकों को प्रभावी व समयबद्ध सेवा पहुँचाने के लिए मूलभूत स्तर पर नवीनता को प्रोत्साहन देकर तथा उत्पादन, हेल्थकेयर व शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में टेक्नोलॉजिकल प्रगति को गति देकर सरकार और उद्योग; दोनों के लिए विस्तृत सहयोग भी प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि केवल 7 महीनों की ही अल्पावधि में यह सेंटर कार्यरत होने से प्रधानमंत्री की ‘जो कहना, वह करना’ कार्यप्रणाली सत्य सिद्ध हुई है। मुख्यमंत्री ने इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करने के साथ-साथ इनोवेशन चैलेंज भी लॉन्च किया। उन्होंने एआई तथा आईओटी लेड सॉल्यूशन एवं स्टार्टअप में इनोवेटिव सॉल्यूशन्स के अर्ली अडॉप्शन के 10 अवॉर्ड एमएसएमई को प्रदान किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्यूचरिस्टिक विजन से निर्मित देश की प्रथम फाइनेंशियल टेक सिटी ‘गिफ्ट सिटी’ में लगातार नए इनोवेशन जोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में सरकार ने एआई द्वारा स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा एवं उद्योगों की चुनौतियों का निवारण लाकर गुड गवर्नेंस के लिए गुजरात एआई टास्क फोर्स का गठन किया है।
मुख्य सचिव राज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज गुजरात में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ होना गुजरात के लिए गौरव का क्षण है। गुजरात आज प्रत्येक क्षेत्र में आई टेक्नोलॉजी को अपनाने में समग्र देश में अग्रसर तथा मार्गदर्शक राज्य बना है। 1990 से 2000 तक के दशक में नई टेक्नोलॉजी के रूप में इंटरनेट आया, जिसके फलस्वरूप डिजिटलाइजेशन बढ़ा और समग्र दुनिया उंगलियों पर आ गई है। इसी प्रकार; आज के समय में नई टेक्नोलॉजी के रूप में एआई को अपना कर राज्य सरकार ने ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात’ की सुदृढ़ नींव डाली है।
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मंत्रालय के अपर सचिव और एआई मिशन के मिशन निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि गुजरात में आईआईटी-गांधीनगर स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई थी, जहाँ करीब 1 हजार से अधिक स्मॉल मीडियम एंटरप्राइज में मैन्युफैक्चरिंग में एआई का उपयोग और लगभग 300 स्टार्टअप को सपोर्ट किया गया है। गिफ्ट सिटी के एमडी और सीईओ तपन रे ने गिफ्ट सिटी के विजन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विषय में कहा कि गिफ्ट सिटी में फाइनेंस, बैंकिंग, इंश्योरेंस, मार्केट रिसर्च, फिनटेक, एयरक्राफ्ट लीजिंग और एआई डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में देश-विदेश की अनेक अग्रणी कंपनियाँ अपना व्यवसाय कर रही हैं। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी मंत्रालय, गुजरात सरकार और एआई क्षेत्र में कार्यरत वैश्विक कंपनियों के सहयोग से आज शुरू होने वाला ‘एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ गिफ्ट सिटी के विजन को विस्तार दे रहा है। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और साउथ एशिया की सीईओ डॉ. रोहिणी श्रीवत्स ने कहा कि गुजरात सहित देशभर के उद्योगों और विशेषकर स्टार्टअप्स की विभिन्न रीयल प्रॉब्लेम्स को एआई आधारित रीयल टाइम सॉल्यूशन्स प्रदान करने के लिए आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ ही इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ हुआ है। नैसकॉम के को-फाउंडर तथा मास्टेक के चेयरमैन अशांक देसाई ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केवल टेक्नोलॉजी नहीं है, अपितु वाइड स्प्रेड इकोनॉमी के लिए ट्रांसफॉर्मेटिव फोर्स है। एआई बहुत पुरानी टेक्नोलॉजी है, परंतु पिछले 5 से 6 वर्षों में कम्प्यूटिंग पावर एवं आधुनिक सॉफ्टवेयर के जरिये उसका व्यापक प्रसार हुआ है। कार्यक्रम के प्रारंभ में गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव श्री मोना खंधार ने सभी का स्वागत करते हुए एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की पहल को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सहभागी का आभार व्यक्त किया।
इस उद्घाटन समारोह में स्टार्टअप द्वारा एआई अंतर्गत हेल्थकेयर क्षेत्र में मरीजों को मेडिकल असिस्टेंस मुहैया कराने, अनाज की उचित गुणवत्ता जाँचने, वित्तीय सुविधाओं के भविष्य का निर्माण करने तथा स्मार्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस के लिए सीमलेस डिजिटल पेमेंट जैसे विषयों पर प्रेजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री ने हेल्थ तथा एग्रीकल्चर सेक्टर में एआई एडॉप्शन के एक्सपीरियेंस जोन की मुलाकात ली। इस समारोह में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन युग में आई का उपयोग, इनोवेशन स्पॉटलाइट में डिजिटल गुजरात प्लेटफॉर्म के लिए एआई चैटबॉट तथा स्टार्टअप, इंडस्ट्री एवं एकेडेमियर के लिए एआई इकोसिस्टम जैसे विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। गुजरात इन्फॉर्मेटिक्स लि. के प्रबंध निदेशक तुषार भट्ट, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक ललित नारायण सांदु के अलावा केन्द्र सरकार एवं गुजरात सरकार के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगकार तथा उद्यमी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय