हरियाणा में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस पर्व
-जिला मुख्यालयों, उप मंडलों में मंत्रियों, सासंदों व विधायकों ने मुख्त अतिथि के रूप में की शिरकत चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में 76वां गणतंत्र दिवस पर्व बड़े सौहार्दपूर्ण व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद और
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण पानीपत में परेड का निरीक्षण करते हुए


-जिला मुख्यालयों, उप मंडलों में मंत्रियों, सासंदों व विधायकों ने मुख्त अतिथि के रूप में की शिरकत

चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में 76वां गणतंत्र दिवस पर्व बड़े सौहार्दपूर्ण व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी सहित जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं, उन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा जिला मुख्यालयों, उप मंडलों व शैक्षिक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया, जहां मंत्रियों, सासंदों, विधायकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्त अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान सभी जगहों पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यअतिथि राष्ट्ररीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को शुभ संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन किया, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला।

प्रजातंत्र में शक्ति लोगों के हाथ में है, ताकत लोगों के हाथ में है : अनिल विजऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। अनिल विज ने लोगों, नेताओं और अधिकारियों से अपील की कि ‘‘प्रजातंत्र में शक्ति लोगों के हाथ में है, ताकत लोगों के हाथ में है। ऊर्जा मंत्री ने इससे पहले कालेज परिसर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि भी भेंट की। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे लिए और भी ज्यादा सौभाग्य की बात है कि मैं जिस कॉलेज के प्रांगण से 1972 तक ग्रेजुएशन की और आज उसी कॉलेज के प्रांगण में देश की आन बान और सम्मान तिरंगा फहराने का अवसर प्रदान किया गया। मैं इस कॉलेज के सभी ज्ञात - अज्ञात शिक्षकों को झुक कर नमन करता हूं जिनकी बदौलत आज मुझे हरियाणा के प्रत्येक कोने तक काम करने का अवसर प्रदान किया गया है’’।

हर नागरिक को संविधान से मिला समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार : कृष्ण लाल पंवारविकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि रोहतक में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन लागू हुए संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बी.सी.-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। मंत्री ने रोहतक में पांच इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया। उन्होंने समारोह में मास पीटी शॉ प्रस्तुत करने वाले दोनों ग्रूपों को अपने स्वैच्छिक कोष से 21-21 हजार रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी 9 प्रतिभागी स्कूलों की टीमों को 11-11 हजार रुपए देने तथा प्रतिभागी स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की।

हरियाणा में अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच किया प्रदान : राव नरबीर सिंहसैनिक व अर्द्धसैनिक कल्याणा मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लोगों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित कर हमारी आगामी पीढ़ियों को एक सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हम सभी को यह प्रण करना होगा कि हम अपनी दैनिक दिनचर्या में पर्यावरण को प्रभावित करने वाले सभी हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

भीमराव अंबेडकर की देन है कि वोट देने का अधिकार: महीपाल ढांडाशिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जींद के एकलव्य स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत गौरव का दिन है। 75 वर्ष पूर्व आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की ही देन है कि वोट देने का जो अधिकार अमीर व्यक्ति को है, वहीं अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की है, वे सब भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की देन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में उच्च शिक्षा में राज्यवार सकल नामांकन अनुपात 33.3 प्रतिशत है।

देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से : विपुल गोयलराजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने पलवल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए 76 वें गणतंत्र दिवस की समस्त देशवासियों को बधाई दी। इसके पहले उन्होंने शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं और यहीं कारण है कि देश की सशस्त्र सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है। हरियाणा अग्निवीर नीति 2024 क्रियान्वित कर अग्निवीरों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का एक लक्ष्य वर्ष 2030 तक उच्चतर शिक्षा में लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात प्रतिशत से अधिक करना है। इस दिशा में भी हरियाणा प्रदेश काफी आगे है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज भारत के विकास का है अमृतकाल : अरविंद शर्मासहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि झज्जर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की और लोगों को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज भारत के विकास का अमृतकाल है। आज देश-प्रदेश का युवा शक्ति की पूंजी से भरा हुआ है, ऊर्जा से भरा हुआ है। ऐसी सकारात्मक परिस्थितियां, फिर न जाने कितने समय बाद बनेंगी। हमें अब चूकना नहीं है, हमें अब बैठना नहीं है। आने वाला समय अब सफलता का है। आने वाला समय अब सिद्धि का है। ये भारत का समय है और भारत अब तेजी से आगे बढ़ने वाला है।

हरियाणा में शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी पर की जा रही खरीद: श्याम सिंह राणाकृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि करनाल पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस में तिरंगा फहराया और कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। हरियाणा में शत प्रतिशत फसलों की एमएसपी खऱीदा जा रहा है। हरियाणा सरकार किसानों के हितो के लिए काम कर रही है।

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने जगाधरी में फहराया राष्ट्रीय ध्वज-गणतंत्र दिवस के अवसर पर तेजली खेल परिसर जगाधरी में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोक निर्माण (बी. एण्ड आर.) मंत्री रणबीर गंगवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इससे पूर्व पुलिस लाईन जगाधरी में शहीदी स्मारक पर जाकर उन्होंने शहीदों को नमन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। हमने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है।

राष्ट्रीय पर्व में सभी को देशभक्ति के जज्बे के साथ वीर स्वतंत्रता सेनानियों को करना चाहिए स्मरण: कृष्ण कुमार बेदीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोनीपत पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व में हम सभी ने देशभक्ति के जज्बे के साथ हिस्सा लेते हुए अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सफल अभियान से प्रदेश में सुधरा लिंगानुपात: श्रुति चौधरीमहिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि भिवानी भीम स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिसव समारोह में शिरकत कर शुभकामना दी और कहा कि प्रदेश में गिरते लिंगानुपात रोकने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की ऐतिहासिक धरा से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘कार्यक्रम की शुरुआत की थी। सरकार के प्रयासों से अब 10 वर्षों बाद प्रदेश का लिंगानुपात 861 से बढ़कर 910 पहुंच गया है। इसमें और सुधार के संजीदगी से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की शत-प्रतिशत टेलों तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से एक राज्य स्तरीय विशेष बल का गठन किया गया है।

स्वास्थ मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने नूंह में फहराया राष्ट्रीय ध्वजस्वास्थ मंत्री सुश्री आरती सिंह राव ने बतौर मुख्य अतिथि नूंह की पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिसव समारोह में शिरकत कर लोगों को शुभकामान दी और कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में एक राजकीय कॉलेज खोला है। इसके लिए गत 10 वर्षों में कुल 77 नये सरकारी कॉलेज खोले गए, जिनमें से 32 कालेज केवल लड़कियों के हैं। गरीब परिवारों के होनहार बच्चों के लिए बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर स्कोलरशिप देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने, चरित्रवान बनाने व उनमें नैतिक गुणों का समावेश करने के उद्देश्य से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। ।

प्रदेश में किया गया संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन: कृष्ण लाल मिड्ढ़ाहरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्ढ़ा ने सिरसा में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में पीटी शो, सूर्य नमस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। श्री मिड्ढ़ा ने समारोहों में स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को भी सम्मानित किया और कहा कि पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। यह पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज भारत लिख रहा विकास की नई गाथा: राजेश नागरखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने चरखी-दादरी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और परेड के निरीक्षण व स्लामी के बाद के राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उहोंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में आज भारत के विकास की नई गाथा लिख रहा रहा है। पूरा विश्व आज मोदी के नेतृत्व को वैश्विक रणनीतिकार के रूप में देख रहा है। वर्ष 2047 तक हम भारत को विकिसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर खऱा उतरेंगे। हरियाणा की इसमें विशेष भागीदारी नजर आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बी.सी.-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।

देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लें संकल्प : गौरव गौतमखेल, युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता, कानून और विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मुख्यातिथि के तौर पर हिसार के महाबीर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की और कहा कि हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में पूर्ण स्वराज के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्वाभिमान के मौके पर हम सभी देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वहीं भारत बन सके जिसके गौरव व वैभव की कहानियां सुनते आए हैं, साथ ही स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाली का भी संकल्प लें।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा