शिमला में देश का सबसे लंबा रोप–वे, फिरौती मांगने वालों को नहीं छोड़ेंगे: मुकेश अगिनहोत्री 
ऊना, 26 जनवरी (हि.स.)। जिला के बॉयज स्कूल मैदान में आयोजित गणतंत्र समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश रोप-वे निर्माण की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। देश का दूसरा सबसे लम्बा रोप-वे 1734 करोड़ रूपये की लागत से शिमला में बनाया जा रह
डिप्टी सीएम।


ऊना, 26 जनवरी (हि.स.)। जिला के बॉयज स्कूल मैदान में आयोजित गणतंत्र समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश रोप-वे निर्माण की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। देश का दूसरा सबसे लम्बा रोप-वे 1734 करोड़ रूपये की लागत से शिमला में बनाया जा रहा है। इसकी टैंडर प्रक्रिया को मार्च तक पूर्ण कर जिला जाएगा। यह भारत की सबसे बड़ी रोप-वे नेटवर्क परियोजना होने के साथ ही विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रोपवे नेटवर्क परियोजना बनेगी।

उन्होंने कहा कि ऊना जिला में सड़क नेटवर्क को और मजबूत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। बंगाणा में लगभग 871 करोड़ की लागत से मंदली-लठियाणी पुल व सड़क निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 52 करोड़ रुपये से पंडोगा-त्यूड़ी पुल और 44 करोड़ से लोहारली-चुरुड़ु पुल का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर रोड़ नेटवर्क की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही ऊना जिले में 228 करोड़ की लागत से करीब 11 पुलों का निर्माण किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना जिले में नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जिले में तमंचे की धमकियां देकर दहशत फैलाने और फिरौती मांगने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसमें नागरिकांे और कारोबारियों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन को जिले में शांति व्यवस्ािा बिगाडत्रने की मंशा रखने वालों से सख्ती से निपटने को कहा गया है। अवैध खनन करने वालों के साथ पूरी कड़ाई के साथ निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में अवैध खनन और चिटटे पर जीरों टोलरेंस नीति अपनाई गई है। बिना किसी दबाव के प्रशासन और पुलिस को अवैध खनन और चिट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायतों में विकास और निर्माण कार्यों के लिए वैधानिक परिधि में निर्माण सामग्री की उपलब्धता तय बनाई जाएगी।

इसके अलावा पीपल-बड़ और आम जैसे पेड़ों के कटान पर पूर्ण प्रतिबंद्ध लगाया गया है । यह प्रकृति के साथ-साथ हमारी श्रद्धा और संस्कृति से जुड़ा विषय है। ऐसे बड़े पेड़ों को काटने की छूट नहीं दी जा सकती। भ्रष्टाचार पर प्रदेश सरकार सरकार दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है। गलत काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

उपमुख्यमंत्री ने समारोह में 28 आरआर के शहीद नायक दिलवर खान की पत्नी जमीला खान व परिजनों और 4 डोगरा के शहीद कुलविंदर सिंह की धर्मपत्नी कंचन तथा उनके बच्चों को सम्मानित किया। बता दें, बंगाणा के घरवासड़ा गांव के शहीद नायक दिलवर खान पिछले साल 24 जुलाई 2024 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके लिए भारत सरकार ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान करने की घोषणा की है।

वहीं, पंडोगा के शहीद कुलविंदर सिंह 4 जून 2024 को जम्मू कश्मीर के सुंदरमणी में आतंकियों से लोहा लेते बलिदान हुए थे।

इस मौके उपमुख्यमंत्री ने रेडक्रॉस का लकी ड्रॉ भी निकाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल