गुरुग्राम: भव्य समारोह के बीच लायंस पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन  
-लायंस पब्लिक स्कूल की दूसरी शाखा का हुआ उद्घाटन गुरुग्राम, 25 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को खेडक़ी माजरा रोड स्थित सेक्टर-102 धनकोट में लायंस पब्लिक स्कूल की दूसरी नई शाखा का उद्घाटन भव्य समारोह के बीच किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प
फोटो नंबर-11: गुरुग्राम के सेक्टर-102 में लायंस पब्लिक स्कूल की दूसरी शाखा का उद्घाटन करते अतिथि।


-लायंस पब्लिक स्कूल की दूसरी शाखा का हुआ उद्घाटन

गुरुग्राम, 25 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को खेडक़ी माजरा रोड स्थित सेक्टर-102 धनकोट में लायंस पब्लिक स्कूल की दूसरी नई शाखा का उद्घाटन भव्य समारोह के बीच किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण राम स्तुति ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया।

मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक ट्रस्टी तथा पूर्व चेयरमैन लायन डी. वी. तनेजा द्वारा दीप प्रज्वलित व रिब्बन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन लायन डॉ. के.एस. ढाका, सभी सम्मानित पूर्व चेयरमैन, धनकोट खेडक़ी माजरा गांव के सरपंच सुखपाल सिंह, प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य, लायंस क्लब गुडग़ांव सिटी के चार्टर प्रेसीडेंट लायन के.के. खोसला, राजेंद्रा पार्क थाना के एस.एच.ओ. असीम खान, मैनेजर राजीव कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्कूल के छात्रों के द्वारा मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। चेयरमैन लायन डॉ. के.एस. ढाका ने अतिथिगणों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा ध्येय कम फीस में बच्चों को सर्वोत्तम ज्ञान प्रदान करना है। उनके व्यक्तित्व का विकास करना है।

विद्यालय की ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात एक मनमोहक वीडियो द्वारा स्कूल की निर्माण यात्रा प्रदर्शित की गई। पहली व दूसरी कक्षा के नन्हे बच्चों के द्वारा एक मनोहारी प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लाइफ टाईम अचीवर्स विद्यालय की शिक्षा अधिकारी रेणु वर्मा, उप-प्रधानाचार्या इंदु कौशिक, स्कूल की संस्थापक सहायिका कान्ता देवी तथा संस्थापक ड्राइवर हीरालाल, विद्यालय का भवन बनाने में शामिल प्रमुख हस्तियों, मैनेजर राजीव कुमार, विद्यालय के ट्रस्टियों तथा आर्किटेक्ट अमरीक सिंह को विद्यालय के विकास में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व चेयरमैन लायन डी.वी. तनेजा ने कहा कि लायंस पब्लिक स्कूल-2 की नई इमारत बनने की उपलब्धि से मैं आज बहुत गौरवान्वित हूं। यह स्कूल मेरे लिए एक मंदिर के समान है। बच्चों को सभी सुविधाएं देकर उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाने का हमने दृढ़ निश्चय किया है। उसे हम पूरा अवश्य करेंगे।

मैनेजर राजीव कुमार ने विद्यालय निर्माण में सभी पूर्व व वर्तमान चेयरमैन के द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन तथा सरपंच खेडक़ी मजरा के योगदान की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम का संचालन किरण बाला एवं ममता श्रीधर ने किया तथा ममता श्रीधर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में तत्पर सभी सदस्यों के अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर