Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 24 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर महिला एवं किशोरी सम्मान योजना की ऐप सम्मान संजीवनी को लांच किया। ऐप के माध्यम से योजना के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं को ट्रैक किया जाएगा, ताकि समय पर लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलता रहे। यह कार्यक्रम शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के चंडीगढ़ स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया।
मंत्री ने कहा कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत 10 से 45 साल तक की बीपीएल महिलाओं व बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन्स दिए जाते हैं। यह लाभ उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों के माध्यम से पहुंचाए जाते हैं। समय पर उन्हें सुविधा मिले इसलिए यह ऐप बनाई गई है। इसमें सभी लाभार्थियों का डाटा इकट्ठा किया जाएगा और हर महीने मिलने वाले लाभ को अपडेट किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की दसवीं वर्षगांठ भी मनाई। इसके तहत विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिला सशक्तिकरण और बेटियों के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसमें रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और संकल्प की गतिविधियां शामिल हैं। महिला सशक्तिकरण के तहत अभियान शामिल होंगे, जिसमें स्कूली छात्राएं, सफल महिलाएं और सामुदायिक समूह सहित विविध हितधारकों को शामिल किया जाएगा। पूरे उत्सव के दौरान प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में अभियान चलाकर योजना के संदेश को प्रचारित किया जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से लिंगानुपात सुधार का लक्ष्य रखा गया था इस दिशा में कार्यक्रम रखे जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा