Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम-कुरुक्षेत्र में भी चोरी की वारदात कबूली
सोनीपत, 24 जनवरी (हि.स.)।सोनीपत पुलिस ने एटीएम मशीन को काट कर दो लाख रुपए निकालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार
किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक जुआं गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश
कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उसने कुरुक्षेत्र व गुरुग्राम में भी चोरी की वारदातें
करने की बात कबूली है।
पुलिस
के अनुसार घटना 23 दिसंबर 2020 की है, जब पीएनबी बैंक की खुबडू शाखा के एटीएम को रात
में गैस कटर से काटकर 2,02,500 रुपए की चोरी की गई थी। अगली सुबह स्थानीय निवासी पवन
द्वारा सूचना मिलने पर बैंक मैनेजर प्रदीप को एटीएम के शटर का कुंडा कटा हुआ मिला।
मामले की जांच थाना गन्नौर की पुलिस टीम कर रही थी।
सहायक
उप निरीक्षक नरेंद्र की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड
पर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में भी इसी तरह की वारदातें
करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के अलावा
चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण पाना, पाइप रेंच, दराती, रेती, चाबी, ताले, बैटरी,
मुखौटा और अन्य औजार बरामद किए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना