Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 24 जनवरी (हि.स.)। 35वें सड़क सुरक्षा माह (16 जनवरी से 15 फरवरी ) के तहत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में यातायात पुलिस और सीपीयू हरिद्वार ने जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहनों की रैली निकाली गई।
रैली चंडी चौक से प्रारंभ होकर, बाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति चौक, रेलवे स्टेशन, देवपुरा चौक, तुलसी चौक, और शंकराचार्य चौक होते हुए पुनः चंडी चौक पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के पर्यावरणीय लाभ और डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस और सीपीयू ने लोगों को अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। रैली में आम जनता और यातायात पुलिस के जवानों ने भाग लिया।
अभियान में उप-निरीक्षक अरविंद राणा, मोहित, और नीरज मेहरा (सीपीयू) के साथ अपर उप-निरीक्षक मुकेश कुमार, रामवीर सिंह, नवनीत त्यागी, अमरवीर सिंह, वीरेंद्र पांडेय और ट्रैफिक वॉलंटियर राजकुमार बाधवा ने अहम भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला