राजौरी के ऊपरी और निचले काकरा में चिकित्सा गश्ती का आयोजन
जम्मू, 23 जनवरी (हि.स.)। दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयास में भारतीय सेना ने राजौरी के चकलसाल्टा के ऊपरी और निचले काकरा में सफल चिकित्सा गश्ती की। कुशल सेना चिकित्सा कर्मियों से युक्त गश्ती दल ने 32 पुरुषों
राजौरी के ऊपरी और निचले काकरा में चिकित्सा गश्ती का आयोजन


जम्मू, 23 जनवरी (हि.स.)। दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयास में भारतीय सेना ने राजौरी के चकलसाल्टा के ऊपरी और निचले काकरा में सफल चिकित्सा गश्ती की। कुशल सेना चिकित्सा कर्मियों से युक्त गश्ती दल ने 32 पुरुषों, 20 महिलाओं और 7 बच्चों सहित 59 ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता और उपचार प्रदान किया।

यह पहल सेना के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है जो स्वास्थ्य सेवा को वंचित और दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने, सेना और स्थानीय समुदायों के बीच विश्वास को बढ़ावा देने और संबंधों को मजबूत करने के लिए है। चिकित्सा दल ने व्यापक जांच की, आवश्यक दवाएं वितरित कीं और ग्रामीणों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी सलाह दी जिससे उनका समग्र स्वास्थ्य सुनिश्चित हुआ। इन दूरदराज के इलाकों तक पहुंचकर सेना स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में महत्वपूर्ण अंतर को पाट रही है और जरूरतमंद लोगों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रही है। स्थानीय लोगों ने इन प्रयासों का गर्मजोशी से स्वागत किया है जिन्होंने समय पर प्रदान की गई चिकित्सा सहायता और समर्थन के लिए गहरा आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा