Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 23 जनवरी (हि.स.)। पीएसपीएस गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, गांधीनगर में वीरवार को साइबर फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रोग्राम पर तीन दिवसीय इंटरैक्टिव कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन (यूएसआई) ऑफ इंडिया और साइबर पीस फाउंडेशन के सहयोग से जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के एनसीसी निदेशालय द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों को आवश्यक साइबर सुरक्षा कौशल और प्रमाणन के साथ सशक्त बनाना है।
मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली, विशिष्ट सेवा मेडल और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेटों को बुनियादी साइबर सुरक्षा ज्ञान से लैस करना है। इसका उद्देश्य उन्हें साइबर राजदूत के रूप में तैयार करना भी है जो सुरक्षित डिजिटल प्रथाओं को बढ़ावा देने, कमजोर उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा करने और साइबर खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में सक्षम हों।
कार्यशाला का संचालन साइबर पीस फाउंडेशन के एक अत्यधिक अनुभवी साइबर सुरक्षा शोधकर्ता और मास्टर ट्रेनर दीपक यादव द्वारा किया जा रहा है। डिजिटल फोरेंसिक और नेटवर्क सुरक्षा में सात वर्षों से अधिक की विशेषज्ञता के साथ यादव ने 40,000 से अधिक सरकारी अधिकारियों और दस लाख से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया है जो देश भर में साइबर सुरक्षा जागरूकता और कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रामबन के 14 कॉलेजों के 100 एनसीसी कैडेटों के साथ-साथ अधिकारियों, पीआई कर्मचारियों और एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) द्वारा भाग लिया गया। कार्यशाला का उद्देश्य साइबर सुरक्षा ज्ञान और व्यावहारिक कौशल को बढ़ावा देना है। अपने पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के अध्ययन का प्रतिनिधित्व करने वाले ये कैडेट अपने साथियों, परिवारों और समुदायों के बीच ज्ञान का प्रसार करेंगे जिससे जागरूकता का प्रभाव बढ़ेगा।
साइबर फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रोग्राम सामुदायिक सेवा और निस्वार्थता को बढ़ावा देने के एनसीसी के मिशन के साथ संरेखित है जो युवा दिमागों को एक सुरक्षित और अधिक समावेशी साइबरस्पेस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाता है। यूएसआई और साइबर पीस फाउंडेशन की इस पहल का उद्देश्य अगले 18 महीनों के भीतर देश भर में दस लाख से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचना, जिम्मेदार डिजिटल प्रथाओं को बढ़ावा देना और शांतिपूर्ण डिजिटल वातावरण को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा